आगरा। डेंगू के कहर के चलते पिछले 24 घंटे में दो सिपाहियों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को जहां थाना एत्माद्दौला में तैनात सिपाही सोनू कुमार की मौत हो गई थी तो वहीं शुक्रवार को बुलंदशहर के खुर्जा में तैनात महिला सिपाही प्रेमलता कि आगरा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रेमलता वर्ष 2016 बैच की थी। वह सिपाही अजय कुमार की पत्नी है और उनके दो बच्चे हैं।
आगरा के हॉस्पिटल में सिपाही प्रेमलता का डेंगू का इलाज चल रहा था। सिपाही प्रेमलता मथुरा के रोशन विहार स्थित लक्ष्मी नगर के रहने वाली थी जबकि उनका मायका हाथरस के गांव सूरजपुर लखन में है। उनके पति अजय कुमार भी सिपाही हैं, वह बुलंदशहर पीआरवी में तैनात हैं। सीओ दीक्षा सिंह का ने बताया कि सिपाही प्रेमलता का पहले मथुरा में इलाज चला, हालात और बिगड़ गयी। इसके बाद आगरा रेफर कर दिया गया था। आगरा के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के चलते उनकी मौत हो गई।
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आगरा के अलग अलग थानों में तैनात 25 पुलिस कर्मी बुखार से पीड़ित हैं, इनकी डेंगू की भी जांच कराई गई जिसमें 23 पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती हैं और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।