Home » बदनामी के डर से प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के घाट

बदनामी के डर से प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के घाट

by admin
Fearing slander, the girlfriend along with her brother had brought the lover to death.

Agra. तीन अक्टूबर को बसई थाना क्षेत्र से राहुल नाम के युवक अचानक लापता होने और फिर 10 अक्तूबर को गूंगाबाद मार्ग के पास कुएं में उसके शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक युवक की प्रेमिका और उसके दो भाई को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने जानकरी दी और इस घटना का खुलासा किया।

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि तीन अक्तूबर को बसई जगनेर क्षेत्र निवासी राहुल नाम का युवक अचानक लापता हो गया था। उसके पिता मुखिया सिंह ने अगले दिन थाना बसई जगनेर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई था। पुलिस राहुल की तलाश में जुटी थी। इस बीच 10 अक्तूबर को गूंगाबाद मार्ग के पास कुएं में एक युवक का शव मिला। मुखिया सिंह ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र राहुल सिंह के रूप में की। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने ललिता पुत्री बिजेंद्र, राकेश और चंद्रभान पुत्रगण बिजेंद्र व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच के साथ हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी।

एसपी वेस्ट ने बताया कि गुरुवार रात चेकिंग के दौरान महिला व अन्य के क्षेत्र से बाहर भागने की जानकारी मिली। इस पर क्षेत्र की घेराबंदी की और गढ़ी बाजना के बॉर्डर पर युवती ललिता, भाई राकेश और चंद्रभान निवासी तांतपुर अड्डा, गूंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों वारदात कबूली कर ली।

एसपी वेस्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ललिता ने बताया कि उसका राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिजनों को इसकी जानकारी हो गई थी। गांव में बदनामी के चलते परिवार के लोग बहुत गुस्सा थे। इस कारण उसने राहुल को फोन कर रात में मिलने बुलाया था। जैसे ही राहुल घर के पास आया तो राकेश ने उसके सर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ललिता और राकेश ने राहुल की लाश को कुएं में फेंक दिया। दूसरे भाई चंद्रभान ने दोनों आरोपियों को छिपाए रखा। वो यहां से दोनों को बाहर भगा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles