Home » कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई ट्विटर ब्लू की सुविधा, भारत में सब्सक्रिप्शन के लिए देना होगा यह चार्ज

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई ट्विटर ब्लू की सुविधा, भारत में सब्सक्रिप्शन के लिए देना होगा यह चार्ज

by admin
Twitter Blue started in Canada and Australia, this charge will have to be paid for subscription in India

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को ‘ट्विटर ब्लू’ लॉन्चिंग का ऐलान किया है जो विशेष सुविधाओं से लैस होगा लेकिन इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन सेवा लेनी होगी। वहीं इन सेवाओं में निर्धारित समय अवधि में ट्वीट वापस भी लिए जा सकते हैं।दरअसल ट्विटर ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा कि हमें इस पहले चरण से ट्विटर पर यह ज्यादा अच्छे से समझने की कोशिश करनी है कि किन सुविधाओं के साथ लोगों के अनुभव को और ज्यादा खास और बेहतर ढंग से अपनी बात रखने लायक बनाया जा सकता है। हालांकि यह सुविधा गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के लिए शुरू हो चुकी है वहीं जल्द ही अमेरिका में शुरू होने की तैयारी चल रही है।

बात यह है कि निशुल्क ट्विटर तो उपलब्ध रहेगा ही जैसे कि हमेशा रहता रहा है लेकिन अब सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत का सीधा मतलब यह है कि जो लोग चाहते हैं उनके लिए ट्विटर का अनुभव पहले से बेहतर हो या मौजूदा ट्विटर से ज्यादा खास हो तो यह सब्सक्रिप्शन सेवा उन लोगों के लिए शुरू की जा रही है।सब्सक्रिप्शन सेवा लेने वाले लोगों को बुकमार्क फोल्डर का एक्सेस मिलेगा जिसके माध्यम से उन्हें सेव किए गए ट्वीट को इकट्ठा करने का मौका भी दिया जाएगा।

बता दें इन उपभोक्ताओं को रीडर मोड की सुविधा भी मिलेगी जिससे उन्हें ट्विटर पर प्रतिक्रिया की लंबी लाइन को आसानी से पढ़ने में सहायता प्राप्त होगी।इस सेवा का सबसे रोचक पहलू ‘अनडू ट्वीट’ है जिसके माध्यम से यूजर्स अपने ट्वीट को पब्लिश किए जाने के 30 सेकेंड के अंदर वापस भी ले सकते हैं। जबकि मौजूदा समय में उपयोगकर्ता इस तरह के ट्वीट को संपादित नहीं कर सकते केवल डिलीट कर सकते हैं। वहीं सब्सक्रिप्शन चार्जेस इंडियन यूजर के लिए करीब ₹269 प्रति माह तय किए जाने की उम्मीद है।

Related Articles