संभल/आगरा। यूपी के आगरा जिले में थाना एतमादुद्दौला के कालिंदी विहार में 28 मई को हुई शिवम यादव की हत्या में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कई लोगों के नाम मुकदमे में दर्ज किए थे और कई अपराधी गिरफ्तार भी हुए। उसी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त आलोक यादव को अवैध हथियार के साथ संभल पुलिस ने 31 मई को थाना संभल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आलोक यादव मूल रूप से एटा और फिलहाल कालिंदी विहार निवासी है जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को रात 11 बजे सूचना मिली कि एक युवक नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने हुए चंदौसी चौराहे पर अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अभियुक्त आलोक यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आलोक यादव के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए हैं। जिसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि अभियुक्त आलोक यादव आगरा के थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार का निवासी है। और आगरा न्यायालय में कई मुकदमों में अपराधी भी है। साथ ही अभी कुछ दिन पहले कालिंदी बिहार शिवम यादव हत्याकांड में भी वांछित है।