Home » दरोगा के घर में घुसकर पत्नी की गला दबाकर हत्या

दरोगा के घर में घुसकर पत्नी की गला दबाकर हत्या

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में रहने वाले दरोगा के घर में उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी उनकी बेटी के घर लौटने पर हुई। जानकारी मिलते ही मृतका के दोनों बेटे घर पहुँच गए और उन्होंने अपनी मां को निजी अस्पताल में ले जाकर दिखाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस, सीओ छत्ता, एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए।

घटनाक्रम कुशाल देवी उम्र 52 वर्ष पत्नी लक्ष्मी राज सिंह निवासी बसेरा कॉलोनी 80 फुटा कालिंदी विहार का है। बताया गया है कि लक्ष्मी राज सिंह फिरोजाबाद जनपद के एका थाने में दरोगा के पद पर तैनात है। घटना के समय घर पर महिला के अलावा और कोई मौजूद नहीं था। बताया गया है कि उनकी बेटी राजकुमारी हाथरस स्थित एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज में लेक्चरर के पद पर तैनात हैं। वह दोपहर करीब 2:45 बजे घर पर पहुंची। अंदर घुस कर देखा तो मां जमीन पर पड़ी हुई थी। यह देख उन्होंने अपने छोटे भाई यतेंद्र चौधरी को फोन कर मामले से अवगत कराया, इसके साथ ही राजकुमारी का बड़ा भाई देवराज चौधरी भी घर पर आ गया और दोनों भाई पड़ोसी की गाड़ी लेकर उन्हें निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वह उन्हें एसएन हॉस्पिटल भी लेकर पहुंचे, वहां पर भी उन्हें मृत बताया गया। इसके बाद बच्चे अपनी मां की बॉडी को लेकर घर आ गए।

वहीं सूचना मिलते ही एसएचओ एत्माद्दौला उदय वीर सिंह मलिक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ छत्ता उदय राज सिंह और एसपी सिटी प्रशांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पति भी घर पर आ गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि जब मृतका की बेटी राजकुमारी घर पर पहुंची थी, तो घर की अलमारियों में से एक अलमारी खुली हुई थी, बाकी अन्य के ताले की चाबी लग रही थी। मृतका के शरीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्रीय लोगों की मानें तो करीब 2 माह पूर्व कुछ लोग इनके गेट पर आए थे। वह अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे तभी मृतिका गेट पर अचानक ही आ गई थी, जिन्हें देखकर वह लोग मौके से भाग गए थे, लेकिन उस मामले को हल्के में ले लिया गया था और पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी।

क्षेत्रीय लोगों की मानें तो करीब 3 माह पूर्व घर में काफी जोर से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मृतका के दोनों बेटे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ में घर से अलग हो गए थे और किराए पर रहने लगे थे।

Related Articles

Leave a Comment