Home » टोरंट की खुदाई में पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद लगी आग, श्रमिक झुलसा

टोरंट की खुदाई में पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद लगी आग, श्रमिक झुलसा

by admin

आगरा। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत बल्केश्वर क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खुदाई के दौरान पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें आग लग गई। आग लगते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आने तक पुलिस व क्षेत्रीय लोग आग को फैलने से रोकने में जुट गए। कुछ समय बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग को पूरी तरह से काबू पाया और लोगों ने राहत की सांस ली।

घटना बल्केश्वर स्थित जसवंत की छतरी की है। इस क्षेत्र में तोमर वाली गली में टोरंट पावर द्वारा केबिल डालने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। खुदाई के दौरान पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते पीएनजी की लाइन से आग की लपटें निकलने लगीं। इस घटना से अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग को काबू करने के लिए गैस के रिसाव काे बराबर में बने नाले की ओर कर दिया। इससे नाले में पानी होने के चलते लपटें विकराल रूप नहीं ले सकीं। श्रमिकों ने खोदी गई मिट्टी क्षतिग्रस्त पीएनजी लाइन पर डालकर आग काबू करने की कोशिश की लेकिन आग भड़कने लगी। इस घटना से लोगो में दशहत हो गयी। आनन फानन में हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने आग को पूरी तरह से काबू किया। ग्रीन गैस कंपनी को घटना की जानकारी देकर पीएनजी की आपूर्ति बंद कराई। इससे आग फैलने का खतरा कम हुआ।

बताया जाता है कि इस घटना में वहां काम करते एक श्रमिक के कपड़़ों मे आग लग गई थी जिससे वो श्रमिक झुलस भी गया। फिलहाल आग पर काबू हो जाने ले बाद क्षेत्रीय लोगों में राहत की सांस ली। लोगों का कहना था कि टोरंट कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles