Home » कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद स्वामी जैसे लोगों से समाज को बचाना है – कांग्रेस जन संघर्ष समिति

कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद स्वामी जैसे लोगों से समाज को बचाना है – कांग्रेस जन संघर्ष समिति

by admin

आगरा। हैदराबाद में देश की बेटी डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना के बाद देशवासियों में आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है तो राजनैतिक दल भी डॉ. प्रियंका रेड्डी को इंसाफ दिलाने के लिए बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे है। वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने भी देश की बेटियों की सुरक्षा और पशु चिकित्सक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ढाकरान चौराहा से एमजी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।

समिति ने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर घटना के दोषी दरिंदो के पुतले को फांसी पर चढ़ा दिया उसके पश्चात पुतले की अर्थी मे आग लगा दी। इस बीच देश की बेटियों के सम्मान में कांग्रेस जन संघर्ष समिति मैदान में के नारे लगाकर बेटियों की सुरक्षा उनके आत्मसम्मान की बात की।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि भाजपा का बेटी बचाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है। कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को बचाकर भाजपा ने देश के अंदर एक गलत संदेश दे दिया है साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्यानंद स्वामी द्वारा शोषित लड़की को परिवार सहित जेल का रास्ता दिखा दिया गया। इसलिए भाजपा का बेटी बचाओ नारा ही झूठ का पुलिंदा है।

समिति के जिलाध्यक्ष पंडित संजय शर्मा ने कहा भाजपा का नारा बेटी बचाओ को लोगों ने समझने में भूल कर दी। हमे सिर्फ अपनी बेटी को भाजपा के कुलदीप सेंगर और चिन्यानंद स्वामी जैसे लोगों से बचाना है।
भानू भदोरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जहाँ नाबालिग और छोटी बच्चियाँ दरिंदों का शिकार ना बनती हो। वहीं नदीम नूर ने कहा कि सर्वप्रथम इस घटना के दरिंदो को बीच सड़क पर फांसी चढ़ा कर देश के अंदर एक संदेश देना चाहिए जिससेे पापी दरिंदे ऐसी घटना करने से पहले हजार बार सोचे। ऐसे दरिंदों को सभ्य समाज में रहने का कोई हक नहीं है।

संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में देश के राष्ट्रपति से महिलाओं के ऊपर हो रहे इस तरह की अपराधिक मामलों को लेकर एक मजबूत कानून बनाने की मांग की जिससे देश के अंदर बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और इन दरिंदों के अंदर एक डर का माहौल पैदा हो।

पुतला दहन में मुख्य रूप से हाजी जमील उद्दीन कुरेशी, पंडित संजय शर्मा, भानु भदौरिया, नदीम नूर, मुन्ना मिश्रा, इरफान कुरैशी, याकूब शेख, अजय उपाध्याय, मोहसिन काजी, मनीष जुम्मानी, शानू कुरैशी, यासीन सिद्दीकी, मोहम्मद मुस्तकीम, नदीम ठेकेदार, राशिद वसीम, मोहम्मद वसीम, शैलीन चौधरी, नवीन सिकरवार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles