Home » शहर को सेनिटाइज करने के लिए राज्यमंत्री डॉ जी.एस. धर्मेश भी उतरे सड़कों पर

शहर को सेनिटाइज करने के लिए राज्यमंत्री डॉ जी.एस. धर्मेश भी उतरे सड़कों पर

by admin

आगरा। देशभर में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जगह-जगह सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की जा रही है। शासन प्रशासन के स्तर से बस्ती मोहल्ले और कॉलोनियों में सैनिटाइजिंग की जा रही है तो वहीं जनप्रतिनिधियों की ओर से भी अपने व्यक्तिगत स्तर पर इलाकों में सैनिटाइजिंग की गई। सबसे पहले आगरा शहरी लोकसभा सीट के सांसद एसपी सिंह बघेल ने अपनी पूरी लोकसभा में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था व्यक्तिगत स्तर पर की। उसके बाद आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने अपनी पूरी लोकसभा में अपने व्यक्तिगत स्तर पर सेनेटाइजिंग की। अब आगरा छावनी विधानसभा के बीजेपी विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता के जरिए व्यक्तिगत स्तर पर सेनेटाइजिंग की व्यवस्था की है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को अर्जुन नगर स्थित किया गया।

आगरा छावनी विधानसभा के बीजेपी विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश कहते हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो वहीं अपनी पूरी विधानसभा में व्यक्तिगत स्तर से लोडर ऑटो के जरिए घर-घर सैनिटाइजिंग किये जा रहे हैं।

राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश लोडर ऑटो से अर्जुन नगर, खेरिया मोड़ , अजीत नगर गेट और अन्य इलाकों में खुद लोगों के घरों और दरवाजों को सैनिटाइज कर रहे थे और लोगों को भी वैश्विक महामारी को हराने के लिए सैनिटाइजिंग की अपील कर रहे थे।

राज्यमंत्री का कहना है कि लॉकडाउन के वक्त लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को अगर हराना है और यह जंग जीतनी है तो लाकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करना ही होगा। समय-समय पर सैनिटाइजिंग भी बेहद जरूरी है। जिसकी व्यवस्था शासन प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों की ओर से भी की जा रही है।

Related Articles