Home » कोटा में फंसे यूपी के बच्चों को निकालने के लिए सीएम योगी ने उठाया कदम, आगरा से 200 बसें रवाना

कोटा में फंसे यूपी के बच्चों को निकालने के लिए सीएम योगी ने उठाया कदम, आगरा से 200 बसें रवाना

by admin

आगरा। लॉक डाउन के बाद से उत्तर प्रदेश के हज़ारों छात्र-छात्राएं कोटा (राजस्थान) में फंसे हुए है। यह सभी छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल से लेकर तमाम अन्य कोर्सों के लिए हर साल कोटा कोचिंग के लिए आते हैं और यही रहकर स्टडी करते हैं लेकिन लॉक डाउन के बाद कोचिंग इंस्टिट्यूट भी बंद हो गए और यह सभी छात्र कोटा के होस्टलों में फंसे रह गए। इन छात्रों को खाने-पीने से लेकर तमाम अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इन छात्रों को उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए प्रशासन के आदेशानुसार आगरा ISBT बस स्टैंड से कोटा राजस्थान के लिए आगरा समेत कई डिपो की लगभग 200 बसों को भेजा गया है। इन बसों की रवानगी के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहे।

आगरा के रीजनल मैनेजर मनोज त्रिवेदी का कहना है कि
कोटा छात्रों को भेजे जाने से पहले रोडवेज विभाग ने सभी बसों को सैनिटाइज कराया है। गाड़ी में ड्राइवर, कंडक्टर को मास्क और ग्लव्स भी दिए गए हैं। सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए करीब 25 बच्चे ही एक बस में बैठकर आएंगे और उनको संबंधित जगह छोड दिया जाएगा।

बताया जाता है कि लॉक डाउन के कारण कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को प्रदेश में वापस लाने का फैसला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था और दिशा निर्देश जारी किये थे। शासन से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने आगरा के ISBT से आज करीब 200 बसों को राजस्थान के कोटा के लिए रवाना किया गया है।

आपको बताते चलें कि आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड से कोटा के लिए रवाना हो रही 200 बसों को में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी भेजा जा रहा है जिससे रास्ते में किसी तरह की दिक्कत न आये। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हर बस में एक पुलिसवाले के साथ एक होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई है। साथ ही 10 बसों पर एक सब इंस्पेक्टर को सुपरविजन के लिए तैनात किया गया है। बच्चों के खाने पीने के भी सभी इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles