285
आगरा। श्री राधे प्रेरणा सोसाइटी द्वारा एकता गर्ग के निवास स्थान 7, बंसत आवास, मुगल रोड पर सिलाई, मेंहदी व ब्यूटी पार्लर कोर्स के केंद्र का उद्घाटन किया गया। संस्था संचालिका एकता गर्ग ने बताया कि यहां सभी गरीब महिलाओं व बच्चों को सभी कोर्स सिखाये जायेंगे। जिससे घर में रहने वाली महिलाएं व बच्चियों को रोजगार मिल सके।
सेंटर का उद्घाटन एस पी सिटी विजिलेंस बबीता साहू जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि वीना अग्रवाल(अध्यक्ष- माधवी गौ सेवा समिति) अलका सिंह(निदेशक-नटरांजलि थियेटर आर्ट्स)व रितु गोयल(अध्यक्ष- गौ सेवा संकल्प) रहे। निशा बंसल, कीर्ति गुप्ता,डा. माधवी कुलश्रेष्ठ, माधवी पाठक, दीपांशी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टे व बुके देकर किया गया।