Home » पूर्ति निरीक्षक ने ली बच्चों की क्लास, पढ़ाया नैतिकता का पाठ

पूर्ति निरीक्षक ने ली बच्चों की क्लास, पढ़ाया नैतिकता का पाठ

by pawan sharma

फतेहाबाद। ग्राम घाघपुरा में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे विकलांग शिक्षक श्रीकांत की क्लास में शुक्रवार को फतेहाबाद के पूर्ति निरीक्षक अजय चौहान पहुंचे। कम सुविधाओ के बीच बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की श्रीकांत की कवायदों की पूर्ति निरीक्षक ने सराहना की। इस क्लास में पहुचे पूर्ति निरीक्षक ने बच्चों की क्लास ली और उनके ज्ञान को भी जाना।

इस दौरान पूर्ति निरीक्षक ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता ज्ञान का भी पाठ पढ़ाया। और बच्चों से अपने अध्यापक और माता पिता की बात मानने के साथ साथ बुरी आदतो से दूर रहने की सलाह भी दी। पूर्ति निरीक्षक ने गरीब तथा निराश्रित बच्चों को निशुल्क पढ़ाने वाले शिक्षक श्रीकांत की इस कार्य की तारीफ भी की ।उनका कहना था कि विकलांग होते हुए भी श्रीकांत ने बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई और समाज सेवा का जज्बा भी दिखाया जो अन्य लोगो को नई दिशा भी देगा।

यह जज्बा हर किसी में नहीं होता इसलिए श्रीकांत तारीफ के काबिल है। तथा समाज में सम्मान पानेे का हकदार भी हैं। पूर्ति निरीक्षक ने बच्चों से पढ़ाई कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी कर क्षेत्र के साथ श्रीकांत का नाम रोशन करें।

Related Articles

Leave a Comment