आगरा। ताजनगरी के थाना कमला नगर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पूर्व में हुई कई घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कमला नगर थाना इंचार्ज का तबादला कर दिया है। तबादले के कुछ ही घंटे बाद चोरों ने बलकेश्वर क्षेत्र में आधी रात को कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
घटना बीती रात शुक्रवार की लगभग 3:30 बजे की है। बल्केश्वर क्षेत्र में जसवंत की छतरी निवासी सौरभ सिन्हा के यहां चोरों ने धावा बोला और घर के बाहर खड़ी उनकी इको गाड़ी को चुराकर ले गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बड़ी आसानी से ईको गाड़ी को ले जाते हुए चोर दिख रहे हैं।
पीड़ित सौरभ सिन्हा ने इस घटना की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज थाना पुलिस को दी है और तहरीर देकर चोरी हुई गाड़ी को पकड़वाने में मदद मांगी है।