Home » बाहर से घर लौटने वालों के लिए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम, शहरवासियों को लेनी चाहिए सीख

बाहर से घर लौटने वालों के लिए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम, शहरवासियों को लेनी चाहिए सीख

by admin

आगरा। बाहर से आने वाले लोग बुद्धजीवी व शिक्षित लोग अपनी ट्रेवल्स की हिस्ट्री छिपा रहे है तो कुछ गांव के लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूभी निभा रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रमीणों की जागरूकता रंग ला रगी है। ऐसी ही एक घटना अकोला विकास खण्ड के ग्राम उजरई की है। लॉक डाउन के बाद इस के कुछ लोग जो बाहर अन्य प्रदेशों में काम करते थे, वो वापस गाँव में आये है। जैसे ही इन लोगों के बाहर से आने की सूचना मिली। गांव के ही कुछ लोग एकत्रित हुए और इन लोगों को गांव के बाहर ही रोक दिया और एसडीएम किरावली व एडीओ पंचायत दिवान सिंह से बात कर ग्राम का प्राथमिक विद्यालय खुलवाकर व उसे सेनिटाइज कराकर बाहर से आये सभी लोगों को उसमें रुकवाया। ग्रामीण ने सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करते हुए सभी के रहने व खानपान की व्यस्था की है।

गांव के समाज सेवी गंगालहरी, गुरुदयाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर ने बताया कि उनके गांव के कुछ युवक जो बाहर काम करते हैं लेकिन लॉक डाउन के बाद गांव वापस लौट रहे हैं। इस सूचना पर कुछ बुद्धजीवी ग्रामीणों को एकत्रित किया गया और उन्हें कोरोना के बारे में बताकर समझाया गया कि जो लोग बाहर से आ रहे है उन्हें कुछ दिन के लिए घर से दूर आइसोलेट करके रखना होगा जिससे कोरोना संक्रमण न फैले। इसको लेकर ग्रामीणों की एक राय हुई। फिर ग्राम प्रधान के साथ मिलकर एसडीएम किरावली और एडीओ पंचायत से बात हुई। ऐसे सभी लोगों को जो बाहर से आ रहे हैं, रात्रि में ही गांव के प्राथमिक स्कूल में रुकवाया गया। लोगों के ठहरने से पहले तीनो कमरों को सेनिटाइज किया गया। बाहर से आये सभी ग्रामीण इस स्कूल में ठहरे हुए हैं।

ग्राम प्रधान महेश कुमार ने सभी के लिए खाने की व्यवस्था की है। सभी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को भी बता दिया गया है। ग्रामीणों की यह पहल चारों ओर चर्चा बनी हुईं है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से गांव को सेनेटाइज कराने की मांग की है।

Related Articles