फतेहाबाद के मौहल्ला कानूनगो में देर रात उस समय ऑफर तफरी मच गयी जब एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से तेज धमाका हुआ। इस धमाके से घर में मौजूद लोग बुरी तरह से सहम गए और क्षेत्रीय लोग भी इस धमाके को सुनकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गयी और घर के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। घर की वायरिंग भी जल गयी जिसके कारण घर में धूंआ ही धुँआ हो गया। घर में मौजूद परिवार के लोग पड़ोसियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल पाए।
घटना फतेहबाद के कस्बा मौहल्ला कानूनगो का है। इस कस्बे के निवासी पूरनमल के मकान पर रविवार रात आकाशीय बिजली का कहर बरपा। पीड़ित पूरनमल ने बताया कि रात में जब सभी लोग सो रहे थे तो अचानक तेज धमाका हुआ और घर में धुंआ ही धुँआ भर गया। घर के ऊपरी हिस्से में दरारें आ गयी है और पूरी वायरिंग जलकर नष्ट हो गयी। इस तेज धमाके की आवाज सुनकर मौहल्ले के लोग भी इकठ्ठे हो गये और घर के लोगों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी होते ही सोमवार सुबह क्षेत्रीय सभासद श्यामवीर गुर्जर और पूर्व चेयरमेन शैलेश यादव पीडित के घर पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली। क्षेत्रीय सभासद ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।