आगरा में कोरोना के मामले ( Corona Case) बीते करीब 5 दिनों से लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह ग्राफ बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि लोगों की लापरवाही फिर से हमें उसी कगार पर लाकर खड़ा कर दें जिस दौर से हम गुजर चुके हैं। सरकार ( Central Gov) द्वारा लगातार वैक्सीनेशन ( Vaccination) कराने के साथ-साथ मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।
आगरा में बीते 24 घंटों में 7327 सैंपल टेस्ट किए गए , जिनमें से 9 मरीज चिंहित हुए। वहीं 8 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भी लौटे। वर्तमान में एक्टिव मरीजों ( Active Cases) की संख्या 76 है। बीते 7 दिनों से कोरोना ( Covid-19) से कोई जनहानि नहीं हुई है।
अब तक आगरा में कोरोना से कुल 25669 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25142 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। आगरा में अब तक कोरोना से कुल 451 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार तक 1118926 सैंपल भी लिए जा चुके हैं।वहीं क्योर रेट बढ़कर 97.95 फीसदी पर पहुंच गया है।