Home » मासूम ‘वंश’ की हत्या का हुआ ख़ुलासा, पुराने विवाद में दो सगे भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

मासूम ‘वंश’ की हत्या का हुआ ख़ुलासा, पुराने विवाद में दो सगे भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

by admin

आगरा। मंगलवार को थाना सदर क्षेत्र में मासूम वंश की निर्मम तरीके से की गई हत्या का खुलासा हो गया है। क्षेत्रीय पुलिस ने वंश हत्याकांड को अंजाम देने वालेे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दो सगे भाइयों ने किसी पुराने विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने किया।

मंगलवार को गोपालपुरा निवासी शिक्षक गीतम सिंह उर्फ बंटी के साढ़े पांच वर्षीय पुत्र का शव ग्वालियर रोड के सीओडी मैदान की झाड़ियों में मिला था। इस घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस सहित आलाधिकारी पहुँचे थे और फॉरेंसिक टीम के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह लगभग साढे़ दस बजे वंश घर के दरवाजे पर खेल रहा था। पिता गीतम वंश को बिस्कुट दिलाने के बाद कूलर सही करने मे व्यस्त हो गए। इस दौरान वंश को दरवाजे पर खेलता नहीं पाकर लगा कि वह घर के अंदर चला गया होगा वहीं पत्नी रूबी को लगा कि वह पिता के पास दरवाजे पर खेल रहा है। डेढ़ घंटे बाद जब उसकी कोई आवाज नही सुनी तो शक हुआ मासूम वंश न घर के दरवाजे पर था और न ही घर के अंदर। मासूम के गायब होने से बस्ती के लोग भी उसे खोजने में लग गए लेकिन वंश कहीं नहीं मिला। इसी बीच सीओडी मैदान की झाड़ियों में मासूम वंश का शव मिला था।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस घटना के मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला था कि धीरज नाम के व्यक्ति को मासूम को ले जाते हुए देखा था। इसी आधार पर क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जब सभी तथ्यों और सबूतों को जुटा लिया गया तो धीरज और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया। धीरज ने पूछताछ में वंश की हत्या करने की बात कबूल की है। पूछताछ में उसने बताया कि किसी पूराने विवाद के चलते उसने अपने भाई के साथ हत्या कांड को अंजाम दिया। बच्चे को घर के सामने से उठाया और मैदान की तरफ ले गए जहाँ उसकी हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपियों धीरज और उसके भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles