Home » चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के मारी गोली

चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के मारी गोली

by admin

आगरा। थाना फतेहाबाद के कछपुरा गांव में घर में चोरी करने आए अज्ञात बदमाशों ने चोरी का विरोध करने पर एक युवक को मार दी। गोली युवक के पेट में लगी हैं जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी।

दरअसल सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है हथियारबंद बदमाश गांव के रास्ते से निकल कर जा रहे थे। बदमाश गांव में एक झोपड़ी में घुस गए। युवक श्रीपत झोपड़ी के अंदर सो रहा था। श्रीपत ने चोरी का विरोध किया इसलिए बदमाशों ने श्रीपत को गोली मार दी। घायल के परिजनों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया, जहां घायल युवक का इलाज जारी है। वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles