Home » बटेश्वर के राजकीय बालिका महाविद्यालय निर्माण का मामला उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा

बटेश्वर के राजकीय बालिका महाविद्यालय निर्माण का मामला उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा

by admin

आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बटेश्वर में बनने वाला राजकीय बालिका महाविद्यालय दूसरी जगह बाघराजपुरा में स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने यथा स्थान पर निर्माण हेतु लखनऊ में उपमुख्यमंत्री को अवगत करा शिकायती पत्र सौंपा है। इस पत्र में उन्होंने बटेश्वर में ही राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कराने की मांग की है।

दरअसल थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा कलश यात्रा के दौरान लोगों की मांग पर राजकीय बालिका महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई थी। मगर किसी कारणवश यह महाविद्यालय बटेश्वर में ना बनकर बाह ब्लॉक के गांव बाघ राजपुरा में बनाने का कार्य शुरू हुआ। जिस पर बटेश्वर के ग्रामीणों सहित पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने विरोध दर्ज किया और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को शिकायत कर अवगत कराया, साथ ही महाविद्यालय को बटेश्वर में ही स्थापित करने की मांग की गई। जिसके लिए पिछले सप्ताह बटेश्वर में जिला अधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चिन्हित जमीन की जानकारी लेकर निरीक्षण किया मगर कोई आश्वासन नहीं मिला।

राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित के नेतृत्व में बटेश्वर के लोगों का एक दल लखनऊ में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से सचिवालय में मिला। जहां उपमुख्यमंत्री को राजकीय बालिका महाविद्यालय के बारे में अवगत कराते हुए शिकायती पत्र सौंपा और पूर्व प्रधानमंत्री जी के पैतृक गांव बटेश्वर में ही उनके नाम से राजकीय बालिका महाविद्यालय निर्माण कराने की मांग की गई।

ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि बाघराजपुरा महा क्षेत्र से नजदीक है। जबकि बटेश्वर क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय बनेगा तो यहां के क्षेत्रीय बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी और उन्हें ज्यादा दूर पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी आगरा को जांच के निर्देश दिए हैं। जल्द ही टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस दौरान बृजेंद्र पाराशर, बृजेश शास्त्री, राकेश बाजपेई, अश्वनी बाजपेई, मुकेश बाजपेई, महेश दीक्षित, आजाद सिंह, सचिन बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles