हापुड़। 2 अप्रैल को हापुड में हुई हिंसा को लेकर आज हापुड के व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए धौलाना तहसील में अपनी दुकान बंद कर दी। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बंद को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखा।
बाजार बंद होने के चलते किसी अनहोनी से निपटने के लिए एक-एक कंपनी पीएसी, आरएएफ तैनात की गई है। शहर के मुख्य चौराहों सहित बाजारो में जगह- जगह आरएएफ के जवान तैनात है। डीएम, एसपी समेत आलाअधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया।
डीएम ने हापुड में 24 घंटो के लिए सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवा को बंद करने के आदेश दे दिए। अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने का कदम उठाया गया। साथ ही जनपद के सभी स्कूल-कालेजों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। प्राइमरी से लेकर डिग्री कॉलेज तक सभी को बंद रहने के आदेश दिए गए है।
रिपोर्ट – शक्ति ठाकुर, हापुड़