Home » ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा ने किया पैदल मार्च, आरक्षण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा ने किया पैदल मार्च, आरक्षण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

by pawan sharma

मथुरा। आरक्षण के खिलाफ भारत बंद को सफल बनाने की कवायदें मथुरा में भी देखने को मिली। मंगलवार सुबह से ही तमाम संगठनो के साथ ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के लोग सड़कों पर दिखाई दिए। कानून का पालन करते हुए हर संगठन ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों से विनती करते हुए व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद कराये और इस बंद को सफल बनाने की अपील की।

ब्रजमंडल के पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए सड़कों पर निकले लेकिन धारा 144 लागू होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को होलीगेट पर रोक लिया और होलीगेट पर ही प्रशाशनिक अधिकारियों को जातिगत आरक्षण समाप्त करने की माँग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि अब समय आ गया है कि आरक्षण के सविधान में बदलाव हो। आरक्षण जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर होना चाहिये। चाहे फिर जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी वर्ग से हो। क्योकि आज देश में गरीबी और असमानता के हालात बने हुए है जिन्हें मिटाने के लिए आर्थिक स्थिति पर आरक्षण की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Comment