आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूराका पुरा में एक महिला के साथ सास-ससुर ने जमकर मारपीट कर दी और महिला के सिर में डंडा मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर है।
जानकारी के अनुसार सुनीता देवी पत्नी प्रदीप सिंह निवासी सूराका पुरा थाना जैतपुर का आरोप है कि उसके दहेज लोभी सास ससुर लगातार उसके साथ उत्पीड़न करते हैं। अपने मायके से दहेज में कुछ ना कुछ लाने की मांग करते रहते हैं। जब इसका विरोध महिला द्वारा किया जाता है तो जमकर सास ससुर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। आरोप है कि गुरुवार को सास और ससुर ने पीड़िता सुनीता से अपने मायके से दहेज लाने मांग कर रहे थे जिसका उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर सास ससुर ने पीड़ित महिला के साथ लात-घुसे, डंडों से जमकर मारपीट की। सिर में डंडा लगने से सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंचे मायके के परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत कर मामले से अवगत कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घायल महिला का अस्पताल में मेडिकल कराया हैं। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की शादी को कई वर्ष बीत चुके हैं। फिर भी दहेज लोभी दहेज ससुरालीजन दहेज लाने की मांग करते हैं।