Home » दर्दनाक : कुएं में छलांग लगाने वाले युवक को बचाने गया दोस्त रस्सी टूटने से नीचे गिरा, दोनों युवकों की हुई मौत

दर्दनाक : कुएं में छलांग लगाने वाले युवक को बचाने गया दोस्त रस्सी टूटने से नीचे गिरा, दोनों युवकों की हुई मौत

by admin
Traumatic: The friend who went to save the young man who jumped in the well fell down due to breaking the rope, both the youths died

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सांमरमऊ से दर्दनाक ख़बर सामने आई है। आत्महत्या के चलते पहले एक युवक ने बंद कुएं में छलांग लगा दी। गांव का ही एक युवक उसे बचाने रस्सी के सहारे नीचे उतरा लेकिन रस्सी टूट जाने से वह भी कुएं में गिर गया। इसके बाद तीसरा युवक गया लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने के चलते उसका दम घुटने लगा। इस कारण उसे ऊपर खींच लिया गया। रात भर एसडीआरएफ की टीम कुएं में गिरे दोनों युवकों को बचाने का प्रयास करती रही। कई घंटे बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र श्याम बिहारी उम्र करीब 27 वर्ष निवासी सांमर मऊ थाना खेड़ा राठौर ने गुरुवार की शाम को ग्रह कलेश के चलते गांव के कई वर्षों से बंद पड़े हुए में आत्महत्या के मकसद से छलांग लगा दी। जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल ग्रामीण एकत्रित हो गए, रस्सी लाकर कुएं में कूदे युवक राजीव को बचाने के लिए पास के ही गांव प्रथम पुरा निवासी मित्र राजेश पुत्र कदम सिंह उम्र करीब 30 वर्ष रस्सी को सहारे कुएं में उतारा गया। कुएं में नीचे जाने के दौरान अचानक रस्सी टूट गई और युवक कुएं में ही नीचे गिर गया। रस्सी टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल अन्य रस्सी से कुएं में गिरे दोनों युवकों को बाहर निकालने के लिए राजेश का भतीजा नरेश पुत्र मोतीलाल कुएं में घुसा, तभी नीचे पहुंचने पर उसकी अचानक जहरीली गैस के कारण हालत बिगड़ गई। आवाज लगाने पर ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे तत्काल बाहर खींच लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना खेड़ा राठौर पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम को मौके पर बुलाया। जहां कुएं में जहरीली गैस होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए पूरे में कोई टीम का सदस्य नहीं उतरा।

Traumatic: The friend who went to save the young man who jumped in the well fell down due to breaking the rope, both the youths died

पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा रस्सी कांटा डालकर युवकों को कुएं से बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन रात में चल गया। प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। लगभग 5 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने कुए से दोनों युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुंए की जहरीली गैस को खत्म किया गया उसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं में घुसकर दोनों युवकों रस्सियों की मदद से बाहर निकाला। कुए में जहरीली गैस होने के कारण दोनों युवकों की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक दोनों युवकों की शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही ह।

दोनों दोस्तों की एक साथ हुई मौत

सांबरमऊ गांव में राजीव के कुएं में छलांग लगाने के बाद उसका दोस्त राजेश उसे बचाने के लिए रस्सी द्वारा कुएं में उतरा और अचानक रस्सी टूट गई। कई वर्षो से बंद पड़े कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण दम घुटने से दोनों दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों दोस्त बताए गए। घटना के बाद दोनों गांव में मातम छा गया है। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles