आगरा। रुनकता से जिम संचालक युवक के साथ गई छात्रा की पुलिस ने दिल्ली से बरामदगी की थी। उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए। कोर्ट ले जाने से पहले किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया गया। कोर्ट में युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। उसने कहा कि मैं उससे शादी कर चुकी हूं और अब अपने पति के साथ ही जाऊंगी। साथ ही उसने अपने परिवारजनों से मिलने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि छात्रा की उम्र 22 साल है। वह पीजी की छात्रा है। वह 11 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कस्बा के जिम संचालक साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्रा 13 अप्रैल को दिल्ली से बरामद कर ली थी। युवक पुलिस के हाथ नहीं आया था जिसके बाद रुनकता में बवाल हो गया था। आरोपी जिम संचालक साजिद, उसके भाई और चाचा के घर में आगजनी की गई। घटना के 6 दिन बाद छात्रा ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इस दौरान कोर्ट में छात्रा के परिजन भी मौजूद थे, लेकिन उसने परिजनों से मिलने से साफ इंकार कर दिया।
दीवानी चौराहा स्थित कोर्ट में विवेचक के साथ जाकर युवती ने धारा 164 में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। छात्रा ने कहा कि अपनी मर्जी से शादी की है और अपने पति के साथ जाना चाहती है। बयान दर्ज होने के बाद युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है।