आगरा। आगरा में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं 5 मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जा रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं में मूल्यांकन के दौरान छात्र-छात्राएं जय श्री राम के स्लोगन लिख रहे हैं। किसी ने कॉपी में राम के भजन तो किसी ने रामायण की चौपाइयां लिखी हैं। ऐसे में साफ दिख रहा है कि अब यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं ने अपना भविष्य श्री राम के सहारे छोड़ दिया है।
बता दें यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो गया है। वाराणसी में उत्तर पुस्तिकाओं को ले जाते समय पुलिसकर्मी द्वारा एक शिक्षक को गोली मार दी गई। इसके विरोध में मंगलवार को आगरा में मूल्यांकन केंद्र पर तैनात शिक्षकों द्वारा विरोध जताते हुए मूल्यांकन कार्य रोक दिया था लेकिन अब मंगलवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बिना किसी रूकावट के लगातार जारी है।
आगरा के जीआईसी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले एक शिक्षक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पिछली बार की तरह इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में पैसे नहीं मिल रहे लेकिन परीक्षार्थियों द्वारा अजब गजब स्लोगन लिखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्र ने प्रश्न हल करने के बाद उत्तर पुस्तिका के अंतिम पेज पर जय श्री राम का स्लोगन लिखा है, तो किसी छात्र ने उत्तर पुस्तिकाओं के सभी पेज पर यह स्लोगन लिख दिया है।
इसके साथ ही कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने रामायण की कई चौपाई उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी हैं। जबकि कुछ छात्रों ने तो श्री रामचंद्र के भजन कॉपी में लिख दिए हैं।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों द्वारा लिखे गए श्री राम के भजन और स्लोगन दर्शा रहे हैं। कि छात्र-छात्राओं को अब सिर्फ भगवान राम का ही सहारा है। उन्होंने अपने भविष्य को भगवान राम को समर्पित कर दिया है और शायद इसीलिए उत्तर पुस्तिकाओं में वह राम का नाम लिख रहे हैं।