Home » बेटी की फरमाइश को चाय वाले ने ऐसे किया पूरा कि देशभर में बटोर रहा सुर्खियां

बेटी की फरमाइश को चाय वाले ने ऐसे किया पूरा कि देशभर में बटोर रहा सुर्खियां

by admin
The chaiwala fulfilled the daughter's request in such a way that it was getting headlines across the country.

मध्य प्रदेश। शादी बरात में आपने गाने बाजे के साथ जुलुस निकलते देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक चाय वाले ने अपने बेटी को पहली बार मोबाइल दिलाया तो उसे गाजे-बाजे के साथ घर लेकर आया। मोबाइल लेकर आने के लिए चाय वाला ढ़ोल-नगाड़ा और बग्गी साथ लेकर गया था। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। खास बात यह है कि चाय वाले अपनी बग्गी में बेटी को बिठाकर जुलूस भी निकाला

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के रहने वाले मुरारी चाय वाले की बेटी उससे दो साल से मोबाइल मांग रही थी। इसके बाद मुरारी ने अपनी बेटी को बाजार से 12,500 रुपये का यह मोबाइल दिलवाया। फिर जिस दुकान से मोबाइल खरीदा गया था वहां से लेकर अपने घर तक मुरारी ने ढोल-बाजों और आतिशबाजी के साथ बग्गी पर बेटी को मोबाइल के साथ बिठाकर जुलूस निकाला। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे पूरे क्षेत्र में यह जुलूस चर्चा का विषय बना हुआ है। वही लोग इस पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं जिसने अपने बेटी को खुशी देने का अनोखा उपाय खोजा।

Related Articles