आगरा। ताजनगरी में लोगों के स्वास्थ्य और जान से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली सामान बेचने का धंधा तेजी से चल रहा है। आये दिन बड़े-बड़े गोदामों में छापे पड़ रहे हैं और वहां नकली सामान मिल रहे हैं जिनकी बड़े स्तर पर सप्लाई होती है। नकली तेल-घी, शराब, सेनेटाइजर के बाद नकली आटा बेचे जाने का मामला भी सामने आया है। इस काम को बड़ी साफगोई से अंजाम दिया जा रहा था। यहां पर एक नहीं बल्कि 2 नामी कंपनी के आटा पैकिंग की जा रही थी।
बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने शुक्रवार को जगदीशपुरा में श्रीकृष्णा ट्रेडर्स में छापा मारकर 3859 किलो आटा जब्त किया है। जांच के लिए नमूना लैब भेजा है। जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि डबल त्रिशूल कंपनी के प्रतिनिधि त्रिलोक चंद्र ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड की हूबहू नकली कंपनी से आटा की बिक्री हो रही है। इसकी जांच करने के लिए टीम ने जगदीशपुरा के कृष्णा पुरी स्थित कृष्णा ट्रेडिंग पर छापा मारा। यहां पर फर्म मालिक नीरज जैन मिले।
गोदाम का निरीक्षण करने पर डबल त्रिशूल कंपनी के 30-30 किलो के 121 पैकेट मिले। इनका कुल वजन 3630 किलो रहा। टीम के पूछने पर फर्म मालिक ने बताया कि उसने यह पैकेट ग्वालियर से खरीदे हैं। डबल त्रिशूल आटा के प्रतिनिधि त्रिलोक चंद्र ने बताया कि यह ब्रांड उनकी कंपनी का नहीं है और नकली है। इस पर 121 पैकेट जब्त कर लिए। जांच के लिए नमूना भी लिया है।
इतना ही नहीं गोदाम में कृष्णा भोग आटा की पैकिंग भी हो रही थी। पैकेट पर लाइसेंस नंबर केपी कॉलोनी आगरा लिखा हुआ था। जबकि कृष्णा भोग आटा का लाइसेंस का पता कृष्णापुरी जगदीशपुरा दर्ज है। ऐसे में किसी दूसरे पते के नाम पर पैकिंग करने पर 10 किलो के छह पैकेट, 33 किलो के पांच पैकेट और एक किलो के चार पैकेट जब्त करते हुए नोटिस दिया है।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश पाराशर, सुरेश गौड़, स्वशंख कुमार, रामलखन कुशवाहा, करतार सिंह, जगदीश नारायण सिंह, अजीत सिंह, जगवीर चौधरी, गुंजन शर्मा रहे।