Home » 33 केवी की लाइन से झुलसा मासूम, विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ के खिलाफ दी तहरीर

33 केवी की लाइन से झुलसा मासूम, विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ के खिलाफ दी तहरीर

by pawan sharma

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बेहटा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 12 साल का मासूम 33 हजार बोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। 33 हजार बोल्टज की लाइन की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम बुरी तरह से झुलसा गया। इस किसान को इंसाफ दिलाने और दोषी बिजली अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर पीड़ित को लेकर जिला मुख्यालय पहुचे। जहा पर एडीएम सिटी के पी सिंह ने पीड़ित मासूम का मेडिकल कराने के निर्देश दिये और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

लोगों ने बताया कि 33 हजार वोल्टेज की लाइन टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दे दी थी लेकिन विभाग ने इसे अनदेखा करते हुए लाइन चालू कर दी जिसमे उसमे करंट दौड़ने लगा। पिता को खेत पर खाना देने के लिए आया 12 वर्षीय दिनेश उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर और मासूम के परिजनों ने जेई और एसडीओ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और इस तहरीर पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही पीड़ित को मुआवजे की मांग भी उठाई है।

Related Articles

Leave a Comment