Home » NSS के सात दिवसीय शिविर में छात्र चलाएंगे कई जन जागरूकता अभियान

NSS के सात दिवसीय शिविर में छात्र चलाएंगे कई जन जागरूकता अभियान

by pawan sharma

आगरा। आरबीएस डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के नेतृत्व में यह शिविर खंदारी क्षेत्र के बापू नगर में शुरू किया गया है।

इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद अजय कठेरिया ने किया। शिविर उद्घाटन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य और महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्य अतिथियों ने इस शिविर में शामिल हुए छात्रों को शुभकामनाए भी दी। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर पौधे भेंट किये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहीम पर जोर दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों ने बताया कि सात दिनों तक छात्रों को देश सेवा से औतप्रोत करने के लिए स्वच्छ्ता अभियान, मतदाता जागरूक, बेटी पढ़ाओ मुहीम सहित कई कार्यक्रम क्षेत्र में चलाकर आम व्यक्तियों को जागरूक बनाएंगे जिससें एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके।

Related Articles

Leave a Comment