Agra. आगरा के जिला अस्पताल में खून से लथपथ अवस्था में एक युवक पहुंचा। उसके सिर पर गहरी चोट थी और सिर से लेकर पांव तक खून बह रहा था। पुलिसकर्मी उसके साथ था। वह तुरंत उसे मेडिकल में ले गया। उसका मेडिकल कराया और प्राथमिक उपचार हुआ। इस दौरान जब उससे बातचीत हुई तो उसने पूरा वाकया बताया कि किस तरह से उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया है।
सौतेली भाइयों ने की मारपीट
पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर से जुड़ा हुआ है। पीड़ित दानिश भोगीपुरा शाहगंज का रहने वाला है। पेशे से जूता कारीगर है। दानिश ने बताया कि उसके पिता ने दो शादी की है। वह पहली माँ से है और उसकी माँ की डेथ हो चुकी है। दूसरी सौतेली माँ और भाई उसे पसंद नही करते। आये दिन किसी न किसी बात पर कहासुनी और झगड़ा करते है। आज सुबह साफ सफाई को लेकर कुछ कह दिया। इतने में ही भाइयों ने उसे पटक लिया और मारपीट शुरू कर दी। पहले लाठी डंडों से मारा और फिर लोहे का बांट उसके सिर में मार दिया जिससे उसका सिर फट गया।
दो दिन से लगातार हो रही मारपीट
घायल दानिश ने बताया कि उसके साथ पिछले दो दिनों से मारपीट हो रही है। किसी न किसी बात पर सौतेले भाई मारपीट कर रहे हैं और उसकी सौतेली माँ और पिता कुछ नहीं कह रहे है। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। फिलहाल उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मारपीट करने वाले भाइयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।