आगरा. 25 दिसम्बंर 2023। आज सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीर्थ बटेश्वर पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्होंने स्वर्गीय अटल जी की स्मृतियों को संजोए हुए सांस्कृतिक संकुल भवन और उसके सामने बने अटल जी की प्रतिमा का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों व करीबियों से मुलाकात कर उनका शॉल उड़ा कर सम्मान किया।
इसके बाद सीएम योगी ने बटेश्वर स्थित ब्रह्मलाल मंदिर पहुंच विधिवत पूजन किया और वहां से पैदल चलते हुए हेलीपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने बटन दबाकर बृज हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की। बताते चलें कि यह देश की पहली हेलीकॉप्टर सेवा है जो आपको आगरा और गोवर्धन तीर्थ स्थल का ऊपरी भ्रमण-दर्शन कराएगी। फिर सीएम योगी ने तीन दिवसीय अटल किसान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद वे कार्यक्रम मंच की ओर चले गए।