Home » क्रिसमस डे पर ताजमहल देखने टूटी भीड़, लाइन में लगे पर्यटकों से सुरक्षाकर्मियों ने की अभद्रता

क्रिसमस डे पर ताजमहल देखने टूटी भीड़, लाइन में लगे पर्यटकों से सुरक्षाकर्मियों ने की अभद्रता

by pawan sharma

Agra. क्रिसमस पर ताजमहल में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। ताजमहल पर तैनात सुरक्षाकर्मी अतिथि देवो भव: की परंपरा भी पूरी तरह से भूल गए। भीड़ को संभालने की बजाय सुरक्षाकर्मी पर्यटकों से खींचतान और अभद्रता करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर पर्यटकों के साथ किस स्थान और अभद्रता करते हुए सुरक्षाकर्मी का वीडियो भी अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बताते चले कि वीकेंड में ताजमहल निहाने वालों की संख्या उम्मीद से कई गुना ज्यादा निकली। शनिवार को लगभग 60000 तो रविवार को भी लगभग इतने ही पर्यटकों ने ताजमहल देखा था। आज सोमवार को क्रिसमस पर के उपलक्ष में छुट्टी होने पर इन पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई। पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ के चलते व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट नजर आई। पर्यटकों की लंबी-लंबी लाइन साफ दिखाई दे रही थी जिसमें खड़े पर्यटक खासा परेशान नजर आ रहे थे। ऐसे में पर्यटकों को फील गुड कराने के बजाए सुरक्षा कर्मी पर्यटकों के साथ अभद्रता और खींचतान करने में लग गए।

यह पूरा मामला ताजमहल पश्चिमी गेट टिकिट विंडो के पास का है। पर्यटक के साथ खींचतान और अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद एएसआई की अतिथि देवो भव निभाने की परंपरा तार तार हो रही है। इस घटना पर एएसआई अधिकारी ने वीडियो को संज्ञान में लेने और मामले की जांच कराने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment