Home » मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के ख़िलाफ़ भड़के भाजपा कार्यकर्ता, गिरफ्तारी की मांग

मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के ख़िलाफ़ भड़के भाजपा कार्यकर्ता, गिरफ्तारी की मांग

by admin

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किये जाने को लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रकाबगंज थाने पहुँचे और मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित व भड़काऊ पोस्ट वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी।

मामला आगरा रोजगार कार्यालय का है। रोजगार कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वाट्सएप्प पर “ट्रेन एंड एम्प्लोयी यूनियन” के नाम से ग्रुप है जिसमे उसने मुख्यमंत्री के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को डराने, धमकाने और दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कही है और इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने की अपील की।फेसबुक पर इस पोस्ट को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रकाबगंज थाने पहुँचे और नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

महानगर मंत्री शशांक भदौरिया का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेक नीयत से प्रदेश में सरकार चला रहे हैं और सरकारी अमले को उनके पद का सदुपयोग करते हुए कार्य करने की छूट दी गयी है। ऐसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया है लेकिन कुछ विरोध करने वाले सरकार के कार्यों को लोगों के सामने एकदम उल्टा दर्शा रहे हैं जिससे जनता में सरकार के मुखिया के खिलाफ आक्रोश पनप सके।

तहरीर देने वालों में भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष इंजी राहुल आर्य, किशोर कुमार, मंत्री शशांक भदौरिया, आर्यन दिवाकर, मुकुल जोशी, कपिल चौहान, इब्राहिम उस्मानी, मुकुल प्रताप, अभिषेक रावत, रोहित आर्य, हेमन्त परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles