Home » आगरा के 20 परिवार अंधकार में रहने को मजबूर, विद्युत कनेक्शन न मिलने से विद्युत अधिकारी भी हैरान

आगरा के 20 परिवार अंधकार में रहने को मजबूर, विद्युत कनेक्शन न मिलने से विद्युत अधिकारी भी हैरान

by admin

Agra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ घर-घर में विद्युत कनेक्शन को तमाम योजनाएं चला रहे हैं। बावजूद इसके मलपुरा के एक गांव में आज ही 20 परिवार अंधकार में ही जीने को मजबूर हैं। इन 20 परिवार के लोगों ने कई बार क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग के ऑफिस में अर्जी लगाई है लेकिन आज तक इस अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इन 20 परिवार के लोग एक बार फिर क्षेत्रीय प्रधान के साथ दक्षिणांचल के विद्युत ऑफिस पहुंचे। यहां पर आयोजित विद्युत वितरण समाधान दिवस पर एक बार फिर लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर गांव में विद्युत के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

अधिकारी भी हैं हैरान

मलपुरा के गरीबा गांव में नई बसावट हो गई है। दिन प्रतिदिन एरिया भी बढ़ता चला जा रहा है लेकिन इस गांव में विद्युत कनेक्शन नहीं है जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं। काफी समय से यहां के लोग बिना लाइट कनेक्शन की जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह सुनकर विद्युत विभाग के अधिकारी भी हैरान नजर आए लेकिन इस समाधान दिवस में उच्च विद्युत अधिकारी न होने के कारण एक बार फिर ग्रामीणों की समस्या प्रार्थना पत्र पर ही रहकर सिमट गई। अधीनस्थों ने इस समस्या से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

बिना बिजली के परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से भीषण गर्मी पड़ रही है और रात को मच्छर सोने नहीं देते हैं। ऐसे में विद्युत कनेक्शन न होने से उनकी समस्याएं दुगनी हो गई है। अगर क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन हो जाते तो वह लोग भी पंखे और कूलर चला कर अपना जीवन व्यतीत कर सकते थे जिससे उन्हें अन्य समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता। लोगों का कहना है कि आधी आधी रात वह से मच्छर भगाने और हाथ का पंखा हिलाते हुए गुजार देते हैं।

कई बार अधिकारियों को कराया है अवगत

ग्राम प्रधान मलपुरा हिम्मत सिंह ने बताया कि वह व्यक्तिगत और मौखिक रूप से कई बार इस समस्या को लेकर विद्युत अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। मलपुरा क्षेत्र के इस गांव के 20 परिवारों को बिजली उपलब्ध होने के चलते तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment