देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों को हिदायत दी है कि वे किसी भी अनजान स्रोत यानी लिंक आदि से कोई भी एप डाउनलोड न करें। बैंक ने अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचने के लिए यह हिदायत दी है। दरअसल लॉक डाउन का सिलसिला जारी होने के बाद से ज्यादातर लोग ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं।
एसबीआई का कहना है कि ग्राहक किसी भी अनजान श्रोत जैसे ईमेल एसएमएस या इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिले किसी भी ऑफर पर प्रतिक्रिया ना दें चाहे वे कितने भी आकर्षक क्यों ना हों। एसबीआई ने अपने द्वारा भेजे गए मैसेज में कहा है कि हम धोखेबाजों से सतर्क रहने का आग्रह करते हैं। ग्राहक अपनी जन्मतिथि ,डेबिट कार्ड पिन डेबिट कार्ड नंबर ,सीवीवी और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारियां किसी से भी शेयर ना करें। खास तौर पर कॉल और ईमेल के जरिए आए एप डाउनलोड के लिंक पर जानकारी साझा ना करें। बता दें भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचने की हिदायत देता रहता है।इस बार भी बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेजा है, जिसमें कहा है कि किसी भी अनजान शख्स को अपनी संवेदनशील जानकारियां ना दें। ऐसा करने से ठग आपके खाते में सेंध लगा सकते हैं।
आधुनिक समय में बैंक में खाता रखना बेहद जरूरी हो गया है ।वहीं इसके साथ मिलने वाली सुविधाएं जैसे एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और अन्य तमाम सुविधाएं जो कि ऑनलाइन हैं, हमारे कार्यों को गति प्रदान करती हैं । लेकिन इन सुविधाओं के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही तगड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है और यही कारण है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ठगी करने वाले गिरोह से बचाने के लिए लगातार जागरूक करती रहती है।