Home » पूर्व विधायक भुट्टो के 35 ठिकानों पर जारी है इनकम टैक्स की कार्रवाई

पूर्व विधायक भुट्टो के 35 ठिकानों पर जारी है इनकम टैक्स की कार्रवाई

by admin

Agra. पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के HMA ग्रुप पर 50 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई जारी है। शनिवार को इनकम टैक्स की टीम ने आगरा में HMA ग्रुप के 18 से अधिक ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। इस कार्यवाही से आगरा शहर में भी हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों की माने तो HMA ग्रुप का टर्नओवर अरबों का है लेकिन इनकम और प्रॉफिट को बेहद कम दिखाया गया है। जिसकी जानकरी इनकम टैक्स टीम को हुई और उसी की जांच के लिए विभाग द्वारा यह रेड मारी गई। शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से HMA ग्रुप के 35 ठिकानों पर छापा मारा था। आगरा में भी इस ग्रुप का हेड ऑफिस है। उसके साथ लगभग 18 ठिकानों पर कार्यवाही की है।

HMA ग्रुप के आगरा के अलावा दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ़, उन्नाव समेत 12 शहरो में 35 से अधिक ठिकानों पर यह छापामार कार्रवाई जारी है। करवाई का आज तीसरा दिन है। आय कम दर्शाए जाने पर इनकम टैक्स की टीम ने इसी को लेकर लेनदेन के सभी प्रपत्रों की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रुप से जुड़े कारोबारियों के लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment