Home » जहरीली चाय पीने से मां-बेटी सहित तीन बेहोश, चीनी की जगह डाल दी यूरिया

जहरीली चाय पीने से मां-बेटी सहित तीन बेहोश, चीनी की जगह डाल दी यूरिया

by pawan sharma

आगरा। चाय बनाते समय चीनी की जगह धोखे से यूरिया डालने से जहरीली हुई चाय को पीने से मां-बेटी सहित तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। तीनों के मुंह में झाग आने के बाद बेहोश होने पर लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

तहसील एत्मादपुर के गांव गुड़ा निवासी विद्याराम की बारह वर्षीय बेटी रविवार सुबह घर में चाय बना रही थी। पास में ही चीनी के डिब्बे की जगह पाॅलीथिन में यूरिया रखी थी। बालिका ने चीनी समझकर यूरिया चाय में डाल दी। चाय पीकर एक के बाद एक तीन लोग बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग निकलने लगे। यह देखकर परिजनों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता प्रताप सिंह ने बताया कि बेहोशी की हालत में राजनश्री पत्नी विद्याराम, उसकी बेटी शालू और विजेन्द्र पुत्र सुखराम को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एत्मादपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक देख तीनों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment