Home राजनीति क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर सपा नेता ने सरकार पर बोला हमला

क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर सपा नेता ने सरकार पर बोला हमला

by

आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध चोरी और लूट की घटना को लेकर सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा और मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।

ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिनेश यादव ने तल्ख तेवरों में सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा है कि सरकार सिर्फ गाय और गोबर में बिजी है उन्हें अपराध दिखाई नहीं देता और आगरा में हद दर्जे का अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। आगरा की एक बेटी को जिंदा जला दिया गया वहीं कुछ दिन पहले एक युवक को सरेआम सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई।किसान दिन में खेतों में काम करता है फिर रात में बैठकर अपनी फसल आवारा पशुओं से रख आता है तो वहीं आम आदमी दिन में काम के लिए नहीं जा सकता बेटियां बाहर नहीं जा सकती और रात में चैन की नींद नहीं सो सकता क्या यही अच्छे दिन मोदी जी देने वाले थे अच्छे दिन तो क्या मोदी जी ने तो अच्छी रातें भी छीन ली।

क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस वाले बढ़ाए जाने और गश्त बढ़ाई जाने की मांग को लेकर सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद को जिलाधिकारी आगरा के लिए ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि अगर जल्द ही घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो जनता सड़कों पर होगी और हम जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में किशन यादव मनोज यादव जितेंद्र कुमार राकेश ओम प्रकाश मुकेश कुमार रामवीर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: