Home » पारस हॉस्पिटल के संचालक की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

पारस हॉस्पिटल के संचालक की गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

by admin
Congressmen took out candle march regarding the arrest of the operator of Paras Hospital

Agra. पारस हॉस्पिटल के संचालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च की शुरुआत भगवान टॉकीज से शुरू हुई जो पारस हॉस्पिटल तक निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की न्यू आगरा एसएचओ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहे और पारस हॉस्पिटल पहुँचकर मृतक 22 लोगों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह ने कहा कि ‘शासन व प्रशासन डॉक्टर अरिंजय जैन को कहीं ना कहीं गिरफ्तार न कर कर यह साबित कर रहा है कि उसे पूरी तरीके से बचाया जा रहा है। 22 मौतों वाला वीडियो जिसमें अरिंजय जैन खुद इन मौतों को कबूल कर रहे हैं, वीडियो देखने पर उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोलती हैं। जिसमें माननीय योगी आदित्यनाथ जी और आगरा के जिलाधिकारी महोदय चिल्ला चिल्ला के कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी जबकि वीडियो में डॉक्टर ने खुद स्वीकार किया है कि ऑक्सीजन हमारे पास नहीं थी।’

युवक कांग्रेस नेता दीपक चाहर ने कहा कि पार्टी एक एक मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाएगी। जिस तरह से चिकित्सक ने मौत का खेल खेला है, स्थानीय प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली व सरकार के नुमाइंदे उसके बचाव में आकर खड़े हैं, उन्हें आम लोगों की कोई परवाह नहीं है, चाहे कोई मरे या जीवित रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा वो उस लड़ाई को जारी रखेंगे। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत चाहर, बुरहान समसी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद, सतीश सिकरवार, नेशनल कोऑर्डिनेटर मान्या शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस मधुरिमा शर्मा, डॉक्टर राशिद चौधरी, गीता सिंह तरुण सागर, सत्येंद्र दीक्षित ,नितिन प्रताप, अपूर्व शर्मा आकास, विकास आदि कांग्रेस कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर डॉक्टर की गिरफ्तारी व मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles