Home » संजलि हार गई जिंदगी की जंग, न्याय दिलाकर ही मिलेगी सच्ची श्रद्धांजलि

संजलि हार गई जिंदगी की जंग, न्याय दिलाकर ही मिलेगी सच्ची श्रद्धांजलि

by pawan sharma

आगरा। दो दिन पहले युवकों द्वारा लगाई गई आग का शिकार बनी 10वीं छात्रा संजलि की सांसें आखिरकार थम ही गई। 36 घंटे तक आगरा की यह बेटी जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी और वो ये जंग हार गई। संजलि ने इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। संजलि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है तो पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों ने दिल्ली के लिए दौड़ लगा दी है। देर शाम तक संजलि का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव लाया जाएगा।

घटना मलपुरा थाने के गांव लालउ की है। मंगलवार दोपहर को बेटी संजलि स्कूल से अपने घर साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में हेलमेट पहनकर आए बाइक सवार दो युवकों ने उस पर पेट्रोल डालने के बाद आग लगा दी थी। आग की लपटों से घिरी संजलि चीखती चिल्लाती रही। जब तक राहगीर ने संजलि को बचाया वो बुरी तरह जल गयी थी जिसे परिजनों की मदद से एसएन में भर्ती कराया। मंगलवार रात को संजलि को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया था और बुधवार देर रात को उसकी मौत हो गई।

संजलि की मौत की खबर से गम के साथ लोगों में गुस्सा है। लोग जानना चाहते है कि संजलि पर पेट्रोल डालकर क्यों आग लगाई गई, किसने ऐसा घिनौना काम किया, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। अभी तक संजलि को जिंदा जलाने वालों का पता नहीं चल सका है।

संजलि की मौत के बाद पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गयी है। क्योंकि संजलि के मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और लोगों मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है जो पुलिस के खिलाफ़ विस्फोटक हो सकता है।

Related Articles

Leave a Comment