Home » सोनकली-रामकली 10 लाख में तो रामा-राधा की बोली 6 लाख, कीमत लगाने यहां पहुंच रहे हैं लोग

सोनकली-रामकली 10 लाख में तो रामा-राधा की बोली 6 लाख, कीमत लगाने यहां पहुंच रहे हैं लोग

by admin
Sonkali-Ramkali for 10 lakhs, then Rama-Radha's bid is 6 lakhs, people are reaching here to put the price

आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में पशु मेले में दूर दराज से पहुंचे व्यापारी घोड़ा की खरीद-फरोख्त करने लगे हैं। भारी संख्या में व्यापारी अपने पशुओं को लेकर पहुंचने लगे हैं जिससे घोड़ा व्यापार चमकने लगा है।

आपको बता दें तहसील बाह क्षेत्र के यमुना किनारे बसा तीर्थ धाम बटेश्वर में हर वर्ष उत्तर भारत का प्रसिद्ध पशु एवं लोक मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। जहां दूरदराज से पशु व्यापारियों के साथ लोक मेले में पहुंचने वाले तमाम व्यापारी अपनी सामान दुकानों को लगाने के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार 2 नवंबर से मेले का आयोजन शुरू हो जाएगा। जिसे लेकर मेले की तैयारियां जोरों पर हैं तो वही पशु मेले में घोड़ा व्यापारी भारी संख्या में अपने घोड़ा एवं घोड़ियों को लेकर पहुंचने लगे हैं।

सोमवार को घोड़ा व्यापारी अपने घोड़ा पशु लेकर पहुंच गए तो लगा कि घोड़ा व्यापार अब चमकने लगा है। दूर दराज अन्य राज्यों से पहुंचने वाले घोड़ा प्रेमी व्यापारियों ने अलग-अलग किस्म के घोड़ों की खरीद फरोख्त शुरू कर दी है। अलग-अलग नस्ल के घोड़ों की व्यापारियों द्वारा कीमत लगाई जा रही है।

Sonkali-Ramkali for 10 lakhs, then Rama-Radha's bid is 6 lakhs, people are reaching here to put the price

मेले में मध्य प्रदेश के जिला भिंड के उमरी निवासी घोड़ा व्यापारी रामअवतार यादव ने बताया कि उनकी दो सुंदर सफेद कलर की घोड़ी सोनकली और रामकली की कीमत 10 लाख रुपए मांग की जिस पर कुछ व्यापारियों द्वारा दोनों की कीमत 8 लाख तक लगाई गई है। वहीं चकरनगर इटावा निवासी तेज भारती व्यापारी अपनी दो घोड़ियों रामा और राधा को लेकर पहुंचे जहां उनकी व्यापारियों द्वारा कीमत 6 लाख रुपए लगाई गई। धीरे धीरे घोड़ा व्यापार पूरी तरह से सजने लगा है। व्यापारियों के पहुंचने से मेले में रौनक बढ़ गई है।

फिलहाल मेला परिसर में अव्यवस्थाओं का अंबार है जिससे व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली पानी की समस्या बनी हुई है। व्यापारियों द्वारा जिला पंचायत से जल्द इंतजाम की मांग की गई है।

Related Articles