Home » कोरोना वायरस को असुर शक्ति बता श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी ने किया हवन यज्ञ

कोरोना वायरस को असुर शक्ति बता श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी ने किया हवन यज्ञ

by admin

आगरा। भारतीय सभ्यता में आसुरी शक्तियों को हवन कर भष्म किया जाता था। ऐसे में दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को भी हवन से नष्ट किया जा सकता है। सोमवार को श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी ने प्राचीन श्री कैलाश मंदिर के यमुना घाट पर हवन किया। कपूर, गुगल और हवन सामग्री के माध्यम से कोरोना वायरस को वातावरण में नष्ट करने के साथ संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया।

हर सोमवार की तरह इस बार भी श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने कैलाश मंदिर यमुना घाट की सफाई की। यमुना मैया की आरती से पहले हवन किया गया। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि और सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस वर्तमान समय में आसुरीय शक्ति है, जिसने लोगों को बीमार करने से ज्यादा दहशत और भय फैला दिया है, इससे कारोबार चौपट हो गया है लोग घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगा रहे हैं। कुछ ऐसा ही भय का माहौल आसुरीय शक्ति पैदा करतीं थी, ऋषि मुनि हवन करते थे और इन्हें भष्म कर देते थे। भारतीय परंपरा में हवन का बहुत महत्व है, हवन में कपूर, हवन सामग्री और गूगल डालते हैं,हवन की लौ से तापमान बढ जाता है,जिससे आस पास के वातावरण में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया नष्ट हो जाता हैं, ऐसा कई वैज्ञानिक स्टडी में भी स्पष्ट हो चुका है कि हवन करने पर जो धुआं उठता है, उससे कई सारी बीमारियां और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।

हवन के बाद यमुना मैया की आरती की गई, संकल्प लिया गया है कि लोगों को जागरूक करना है। जो लोग स्वस्थ्य हैं, भीड वाले क्षेत्रों में नहीं जा रहे हैं उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। किसी से हाथ ना मिलाएं, सेनेटाइजर की जगह साबुन से अच्छी तरह से हाथ धो सकते हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ यादवेंद्र शर्मा, अमित रावत, सागर गिरी, अमन गिरी, निखिल गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, सुनील शास्त्री, अभिषेक गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, श्रीकांत दीक्षित, नकुल सारस्वत, अमन सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles