Home » आगरा के एक और दरोगा पर गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

आगरा के एक और दरोगा पर गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

by pawan sharma

Agra. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौकी पर तैनात दरोगा वैभव कुमार द्वारा एक पीड़ित को गाली व धमकी देने के आरोपों की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

डीजीपी तथा पुलिस कमिश्नर, आगरा को भेजी अपनी शिकायत के साथ उन्होंने दरोगा वैभव और पीड़ित की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है। ऑडियो में पीड़ित से गाली गलौज, धमकी और जबरन राजीनामा का प्रयास है। इसमें दरोगा अपशब्दों के साथ ‘तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा, वही आकर मारते मारते ले आऊंगा, महिलाओं को भी ले आऊंगा, तेरी घरवाली को भी उठा लाऊंगा” जैसी बातें कह रहा है।

अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर प्रशासनिक कदाचार बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर दरोगा की धमकी से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। देखना होगा कि इस मामले में आगरा पुलिस क्या एक्शन लेती है।

Related Articles

Leave a Comment