Home » शूटर्स खिलाड़ियों का टूटा सब्र का बांध, प्रशासन को दी ये चेतावनी

शूटर्स खिलाड़ियों का टूटा सब्र का बांध, प्रशासन को दी ये चेतावनी

by admin
Shooters players have broken patience, this warning given to the administration

Agra. शूटिंग रेंज पर खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। बदहाल व्यवस्थाओं के बीच वह अपनी प्रैक्टिस और खेल को बरकरार बनाए हुए हैं लेकिन कब तक यह स्थिति चलेगी। कब तक बुनियादी सुविधाओं से अछूते रहेंगे। बुनियादी सुविधाएं ना मिलने से उनके खेल पर भी प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन की अनदेखी और अनसुनी के चलते सोमवार को शूटरों का सब्र का बांध टूट गया। शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने वाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय और प्रदेश व राज्य स्तरीय निशानेबाजों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

सोमवार को शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने वाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एकत्रित हुए और सभी जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर सभी शूटरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे शूटरों का कहना था कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से शूटिंग रेंज की बदहाल व्यवस्था से रूबरू कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बुनियादी सुविधाएं शूटिंग रेंज पर ना मिलने के कारण उसका असर उनकी प्रैक्टिस पर भी पड़ रहा है।

Shooters players have broken patience, this warning given to the administration

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मयंक पाठक का कहना है कि कई वर्षों से शूटर शूटिंग रेंज की बदहाल व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। जिला अधिकारी खुद शूटिंग रेंज के अध्यक्ष हैं लेकिन इसके बावजूद अनदेखी पर अनदेखी की जा रही है। प्रशासन की अनदेखी के चलते ऐसा लगता है कि उन्हें अपने प्रैक्टिस और निशानेबाजी की बुनियादी सुविधाओं को लेने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ेगा। क्योंकि आगरा जिला प्रशासन को बेहतर और अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है।

शूटर प्रभात ने बताया कि इससे पहले भी जिला मुख्यालय में निशानेबाज एडीएम सिटी से मिलने आए थे लेकिन उस समय उनसे मुलाकात नहीं हुई तो सभी लोग अपने मैडल उनके टेबल पर रख कर चले गए थे। उन्हें ऐसा लगा था कि शायद खिलाड़ियों की मेडल दे उनकी समस्याओं का अंदाजा जिला प्रशासन को होगा और उन्हें बुलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते आज शूटिंग रेंज के सभी निशानेबाज एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है।

इस प्रदर्शन के दौरान शूटरों ने साफ कहा कि इस बार भी अगर उनके ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और शूटिंग रेंज की बधाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया तो सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शूटर भी अपने मेडल वापस करेंगे और अपनी प्रैक्टिस व खेल को जारी रखने के लिए शहर और राज्य को बदलने के लिए मजबूर होंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles