
ताज नगरी आगरा में एकलव्य स्टेडियम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आगरा व अन्य जिलों के बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ आउटडोर व इंडोर खेलों में भाग लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर डॉक्टर रामजस यादव का कहना था कि यह बड़ौदा अनुभूति जो कि स्टाफ वेलफेयर के तौर पर वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस बनाया जाता है जिसमें कई जिलों के बैंक मैनेजर व एंप्लाइज इसमें अपने परिवार के साथ हिस्सा लेते हैं। जिसके अंतर्गत आउटडोर व इंडोर गेम खेले जाते हैं। डॉ रामजस यादव का मानना है कि इस तरीके के आयोजन से हमारे बैंक कर्मचारियों को मानसिक वह शारीरिक शक्ति प्राप्त होती है जिसके चलते वे कई बुलंदियों को छू सकते हैं। साथ ही साथ वह जिला स्तरीय होने वाले खेलों में भाग ले अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर सकते हैं और इन्हीं तरीकों के आयोजन द्वारा हम सब लोग एक परिवार बनकर रहना चाहते हैं।
बाइट- डॉ रामजस यादव( डिप्टी जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा)
Be the first to comment