Home » शिवसेना ने पुलिस-प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, जाने क्यों

शिवसेना ने पुलिस-प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर शिवसैनिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने शनिवार को डौकी थाने का घेराव किया और थाने में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान शिवसैनिकों और पुलिस कर्मियों के बीच तकरार और नोकझोंक भी देखने को मिली।

शिव सैनिकों की मांग थी कि पुलिस उन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिन्होंने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए फोटो और वीडियो WhatsApp पर अपलोड किए थे। शिव सैनिकों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी थाना डौकी पहुंच गए जहां पर पुलिस अधिकारियों ने शिव सैनिकों को शांत कराया और उनके ज्ञापन पर उचित कार्रवाई की बात कही।

बताते चलें कि 21 मार्च को डौकी थाना क्षेत्र के एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करते हुए फोटो और वीडियो WhatsApp पर अपलोड किए थे जिसकी शिकायत शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थाना डौकी में की थी लेकिन शिवसैनिक कार्यकर्ता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद शिवसैनिकों में आक्रोश व्याप्त था।

शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वीनू लवानिया का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो फिर सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन होगा।

Related Articles

Leave a Comment