
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के सेमरी का ताल इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।
घटनाक्रम 23 मार्च का है। बताते चलें कि ताजगंज थाना क्षेत्र के सेमरी का ताल इलाके में अचानक मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से एकजुट हुए लोग लाठी डंडों से लैस होकर एक दूसरे पर हमलावर हुए। घटनाक्रम की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।
23 मार्च की दोपहर ताजगंज थाना क्षेत्र के सारे इलाके में हुई मारपीट और लाठी डंडे का वीडियो किया वायरल कर दिया है। दो पक्षों के बीच मारपीट और लाठी-डंडों से हमला होते लोगों के बीच वीडियो वायरल हो रहा है जो पूरे शहर के सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इस वीडियो वायरल होने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं है।
Be the first to comment