आगरा। किन्नर समाज में एक दरोगा के खिलाफ तीखा आक्रोश है। आरोप है कि दो पक्षों के बीच झगड़े में बंद हुए किन्नर को रात में दरोगा ने हवालात से निकालकर बेल्ट से पीटा, अपशब्द कहे, गाली-गलौज की और किन्नर समाज को अपमानित किया।
दरअसल मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के विनायक नगर का है। पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने वाली किन्नर सिमरन का आरोप है कि 17 जून की रात को किन्नर सिमरन के भाई के साथ दबंगों ने मारपीट की। जिसकी शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने दोनों पक्षों पर धारा 151 की कार्यवाही कर दी थी। आरोप है कि उसी रात करीब 3 बजे वर्दी पहने एक दरोगा आया और किन्नर सिमरन को हवालात से निकाला, बेल्टों से मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए किन्नर समाज को अपमानित किया। इतना ही नहीं किन्नर सिमरन का आरोप है कि दरोगा ने कपड़े उतरवाकर उसकी लोक लज्जा भंग कर दी। इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत किन्नर सिमरन ने एसपी प्रोटोकॉल आगरा से की है।
किन्नर सिमरन के आरोप की जांच पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है। तो वहीं इस मामले में किन्नर ने दरोगा से आर-पार लड़ाई लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की जांच में क्या कुछ सामने आ पाता है।