Agra. एत्मादपुर तहसील के कुरगाव गांव में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में इस गांव में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि इनमें से अधिकतर लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने भी यही डेरा डाल रखा है और घर घर जाकर लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं।
रविवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी ए मनिक नंदन विकास खंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत कुरगवा गांव पहुँचे। यहाँ पर सीडीओ ए मनिक ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और उप जिलाधिकारी के साथ सीएचसी एत्मादपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों के कोरोना जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान कोरोना जांच में गांव के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर क्वारंटाइन किया गया है।
सीडीओ ए मनिक ने बताया कि गांव में कोरोना के मरीज अधिक निकले है। गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिये है और ग्रामीणों से भी कहा है कि बेवजह गांव में न घूमे। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो घर घर जाकर ग्रामीणों के कोरोना टेस्ट कर रही है और बीमार लोगों को दबा दी जा रही है। सीएचसी एत्मादपुर का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को चेक किया गया।