Home » जानें किस अभिनेता ने अंतिम विदा लेते समय कहा ‘अब हिम्मत हार चुका हूँ’

जानें किस अभिनेता ने अंतिम विदा लेते समय कहा ‘अब हिम्मत हार चुका हूँ’

by admin
Know which actor said while taking the last farewell, 'I have lost courage now'

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता राहुल वोहरा का रविवार (9 मई) को कोरोना महामारी के चलते निधन हो‌ गया।बता दें फेसबुक पर बड़े पैमाने पर करीब 1.9 मिलियन फैंस रखने वाले अभिनेता ने मौत से एक दिन पहले उचित उपचार न मिलने की बात कहते हुए निराशाजनक संदेश शेयर किया था।अभिनेता एवं यूट्यूबर राहुल वोहरा ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर मुझे भी इलाज अच्छा मिल जाता, तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल बोहरा।” इसके बाद अभिनेता ने अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हुए पोस्ट में नाम, उम्र और अस्पताल के पते संबंधी जानकारियां साझा कीं।

Know which actor said while taking the last farewell, 'I have lost courage now'

इतना ही नहीं उन्होंने पुनर्जन्म को लेकर आगे लिखा, “जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।” इस रिपोर्ट में राहुल वोहरा द्वारा लिखे गए पोस्ट को हमारे द्वारा साझा किया गया है जिसमें उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपनी असहाय अवस्था जाहिर करते हुए  राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन बेड के लिए विनती की। दरअसल अभिनेता राहुल वोहरा का ऑक्सीजन स्तर तेजी से गिर रहा था, जिसके चलते हताश होने के बावजूद भी अंतिम समय तक मदद की गुहार लगाते रहे।

Know which actor said while taking the last farewell, 'I have lost courage now'

अभिनेता ने फेसबुक पोस्ट में 4 मई को लिखा था, “मैं कोविड पॉजिटिव हूं। एडमिट हूं। लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। क्या कोई ऐसा अस्पताल है? जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए। क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है और कोई देखने वाला नहीं।” अभिनेता ने अपनी दयनीय स्थिति को सोशल साइट पर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा “मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं। क्योंकि घर वाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।”

अभिनेता की मौत की पुष्टि उनके करीबी अरविंद ने की और पोस्ट में लिखा, “वह (राहुल) चला गया है। मेरा प्रतिभाशाली अभिनेता अब नहीं रहा। कल ही उसने कहा था कि अगर उसका उचित इलाज हो जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।उसे कल शाम आयुष्मान, द्वारका में ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन हम उसे नहीं बचा सके। हमें माफ करना, हम सभी तुम्हारे अपराधी हैं। तुम्हें मेरा अंतिम सम्मान।” बता दें उत्तराखंड के राहुल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चित थे अलावा इसके नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में भी उन्होंने बतौर अभिनेता कार्य किया। अनफ्रीडम में उनके द्वारा किए गए अभिनय को लेकर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

Related Articles