कलर्स चैनल के मशहूर सीरियल बालिका वधू ( serial Balika Vadhu) के साथ-साथ कई फिल्मों में दिग्गज अभिनेत्री का रोल करने वाली सुरेखा सीकरी का हृदयाघात ( cardiac attack) के चलते 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दरअसल 16 जुलाई की सुबह सुरेखा सीकरी को दिल का दौरा पड़ा, जिसकी वजह से उनका देहांत हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस काफी लंबे वक्त से बीमार भी चल रही थी।
बता दें सन 2020 में सुरेखा सीकरी ( Actress Surekha Sikri) को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था। उसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी। सन 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालिटिक स्ट्रोक भी आया था।बता दें अदाकारा सुरेखा सीकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उनके प्रेम, कलाकारी और स्नेह को देखते हुए बॉलीवुड और टीवी कलाकारों में शोक की लहर है।
सेलेब्स के अतिरिक्त उनके फैंस उन्हें लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लेकिन बालिका वधू सीरियल में दादीसा का रोल सभी के लिए बेहद पसंदीदा रहा है। अपनी बेबाक अदाकारी के लिए एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को जाना जाता है। और उनके अभिनय सभी के दिलों में हमेशा अंकित रहेंगे। बहरहाल सुरेखा सीकरी का इस कदर दुनिया को अलविदा कह जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद है।